World Cup 2019: Virat Kohli led Team India looks strong, No 4 spot still a concern | वनइंडिया हिंदी

2019-04-16 511

Rishabh Pant and Ambati Rayudu were the biggest exclusions as India named the 15-member squad for ICC World Cup 2019. The team, which will be led by Virat Kohli, included Dinesh Karthik as the second wicket-keeper besides MS Dhoni. Vijay Shankar was included in the squad as an all-rounder along with Hardik Pandya, Ravindra Jadeja and Kedar Jadhav. In the bowling department, the individuals who were included in the team were Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, and Mohammed Shami.

12वें आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में सोमवार को 'क्रिकेट के महासमर' के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल चुना गया. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की. टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है.बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया. विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिला है.

#ICCWorldCup2019 #ViratKohli #AmbatiRayadu #RishabhPant